नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गवाहों को प्रभावित करने और जांच को गुमराह करने की कोशिश करने के आरोप में मुंबई में तैनात एक वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आरोपी अधिकारी दीपक चंद्र के खिलाफ इस साल मार्च में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। दीपक पर आरोप है कि उन्होंने 30 जुलाई 2018 से 30 सितंबर 2024 के बीच क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में तैनाती के दौरान 85 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की।
सीबीआई की एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जांच के दौरान आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी ली गई, जिसमें लगभग 60 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े दस्तावेज तथा भारी-भरकम खर्च से संबंधित विवरण बरामद हुआ।’
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने दीपक को मंगलवार रात मुंबई से गिरफ्तार किया, जहां वह वर्तमान में तैनात हैं।
प्रवक्ता के अनुसार, जांच एजेंसी ने पाया था कि दीपक गवाहों को प्रभावित कर रहे थे और गलत इरादे से जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि दीपक को गाजियाबाद की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 12 दिसंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
भाषा तान्या पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
