देहरादून, नौ दिसंबर (भाषा) एक निजी कंपनी से जुड़े लाखों रुपये की धोखाधड़ी मामले में पिछले सात सालों से फरार आरोपी अनिल कुमार तिवारी को उत्तराखंड पुलिस की सीआईडी टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने बताया कि तिवारी को ठाणे जिले के कल्याण से सात दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के ज्वालापुर में 2018 में धनु एग्रो लिमिटेड के खिलाफ स्थानीय नागरिकों के साथ आवर्ती जमा एवं सावधि जमा के नाम पर कथित रूप से लाखों रुपये की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज की गयी थी।
जांच में लोगों से 12,26,800 रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का खुलासा हुआ और इसमें कंपनी के संचालकों-अनिल कुमार तिवारी और देवेंद्र प्रकाश तिवारी की संलिप्तता सामने आयी और उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 406, 420 तथा 120 बी, उत्तरांचल निक्षेपक हित अधिनियम 2005, चिट फंड एवं धन परिचालन (पाबंदी) अधिनियम 1978 तथा भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र के रहने वाले दोनों वांछित आरोपियों पर पचास-पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया और उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर टीमें भेजी गयी।
उसने बताया कि दोनों आरोपी पिछले सात वर्षों से फरार थे। मुखबिर की सूचना पर अनिल कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि देवेंद्र प्रकाश तिवारी की तलाश जारी है ।
पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार को ठाणे की अदालत में पेश कर उसका ट्रांजिट रिमांड लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए उसे हरिद्वार लाया जा रहा है ।
आरोपियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज नौ मामलों सहित कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा दीप्ति शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
