scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशमप्र के रायसेन में ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत

मप्र के रायसेन में ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत

Text Size:

रायसेन (मध्यप्रदेश), नौ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में रेलवे पटरी पार करते समय कथित तौर पर एक सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सलामतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुई।

सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि ग्राम खेमखेड़ी निवासी राजेश लोधी के 16 वर्षीय पुत्र जयेश लोधी सोमवार को स्कूल में परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान रेल पटरी पार करते समय वह एक मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) की चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने छात्र का शव देखा तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

रघुवंशी ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया।

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ आसपास के 20 गांव को जोड़ने वाले इस मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments