scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमखेलखेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल: ट्रैक एवं फील्ड में चार मीट रिकॉर्ड बने

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल: ट्रैक एवं फील्ड में चार मीट रिकॉर्ड बने

Text Size:

जयपुर, दो दिसंबर (भाषा) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के दो खिलाड़ियों सहित ट्रैक एवं फील्ड में चार खिलाड़ियों ने मीट रिकॉर्ड बनाए जबकि मंगलवार को यहां खेलो इंडिया विश्वविद्याल खेलों में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय शीर्ष पर बरकरार रहा।

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के राहुल ने पुरुष 20 किमी पैदल चाल और दीपिका ने महिला भाला फेंक में नया मीट रिकॉर्ड बनाया। स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय के रुचिर मोरी ने पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की पूजा ने महिला ऊंची कूद में नया मीट रिकॉर्ड बनाया।

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय 31 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। पिछले खेलों का चैंपियन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को कैनोइंग और कयाकिंग में सात स्वर्ण सहित कुल 11 स्वर्ण जीते जिससे उसे पदकों की संख्या 22 हो गई।

सुबह के सत्र में राहुल ने 20 किमी पैदल चाल में शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाते हुए एक घंटे 25 मिनट 43 सेकेंड के समय से खिताब जीता। उन्होंने एक घंटा 26 मिनट 44 सेकेंड के पंजाब विश्वविद्यालय के अक्षदीप सिंह के 2022 में बनाए रिकॉर्ड में सुधार किया।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सूरज यादव ने एक घंटा 30 मिनट 6.50 सेकेंड के समय से रजत पदक जीता जबकि दो अन्य प्रतिस्पर्धी डिक्वालीफाई हो गए।

रुचिर ने 400 मीटर बाधा दौड़ में 51 सेकेंड के समय से खिताब अपने नाम करते हुए 51.76 सेकेंड के रानी चिनम्मा विश्वविद्यालय के अमरनाथ डी के मीट रिकॉर्ड में सुधार किया। इस स्पर्धा में सिर्फ एक खिलाड़ी के हिस्सा लेने के कारण उन्हें स्वर्ण पदक नहीं मिला लेकिन रिकॉर्ड माना जाएगा।

ज्योति ने ऊंची कूद में 1.77 मीटर के प्रयास से ग्रेसेना मर्ली का पिछला मीट रिकॉर्ड तोड़ा।

दीपिका ने भी भाला फेंक में 55.53 मीटर के साथ स्वर्ण पदक के साथ नया मीट रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ज्योति देवी के 53.16 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को बेहतर किया।

जगतपुरा निशानेबाजी रेंज में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की सुरभि राव ने 238.9 अंक के साथ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता।

पुरुष हॉकी फाइनल गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यपीठ के बीच खेला जाएगा।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने सेमीफाइनल में बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया जबकि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को इसी अंतर से मात दी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments