scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ में जनवरी में होगा रायपुर साहित्य उत्सव-2026, पेश हुआ महोत्सव का लोगो

छत्तीसगढ़ में जनवरी में होगा रायपुर साहित्य उत्सव-2026, पेश हुआ महोत्सव का लोगो

राज्य की सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को दर्शाता लोगो छत्तीसगढ़ की आदि-अनादि साहित्यिक यात्रा का प्रतीक है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया अनावरण. 

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर में 23 से 25 जनवरी 2026 तक रायपुर साहित्य उत्सव आयोजित होगा. इस तीन दिवसीय महोत्सव में देशभर से 100 से अधिक प्रतिष्ठित साहित्यकार भाग लेंगे. राज्य स्थापना के रजत वर्ष पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की परिकल्पना पर आधारित इस आयोजन का लोगो हाल ही में अनावरण किया गया.

लोगो में सल्फी का पेड़ छत्तीसगढ़ के नक्शे के रूप में दिखाया गया है, जो राज्य की सांस्कृतिक, साहित्यिक और जनजातीय विरासत का प्रतीक है. इसमें अंकित ‘आदि से अनादि तक’ वाक्य साहित्य की कालातीत यात्रा दर्शाता है और ‘सुरसरि सम सबके हित होई’ संदेश देता है कि साहित्य समाज में समावेशी और सर्वहितकारी शक्ति है.

महोत्सव में 11 सत्र होंगे, जिनमें समानांतर, सामूहिक और संवाद सत्र शामिल हैं. यह उत्सव छत्तीसगढ़ को साहित्यिक पहचान और सामाजिक चेतना देने वाला मंच बनेगा.


यह भी पढ़ें: रिटायर्ड मेजर ‘मुश्किल में’ — सेलीना जेटली के भाई को लेकर UAE की ‘ब्लैकबॉक्स डिटेंशन’ ने ध्यान खींचा


 

share & View comments