नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के तहत केशव पार्क में भव्य वैश्विक गीता पाठ आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 21 हजार बच्चों ने एक स्वर में गीता के श्लोकों का उच्चारण किया, जिसने समस्त वातावरण को अध्यात्म और भक्ति से सराबोर कर दिया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छात्रों के लिए विशेष अवकाश की घोषणा की. योग गुरु बाबा रामदेव और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री ने गीता के उपदेशों का महत्व बताते हुए कहा कि यह केवल धार्मिक नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी लाभकारी है और व्यक्ति को समभाव, अनुशासन और कर्तव्य पालन की प्रेरणा देता है. महोत्सव में देश और विदेशों से छात्र और श्रद्धालु जुड़े. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना और गीता के संदेश को समाज में फैलाना है.
यह भी पढ़ें: भारत में क्रिएटिविटी एक जुर्म है. चलिए, मान लेते हैं कि सिर्फ वेगन आइसक्रीम ही असली इनोवेशन है
