scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशओडिशा राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन किया गया

ओडिशा राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन किया गया

Text Size:

भुवनेश्वर, एक दिसंबर (भाषा) ओडिशा में राजभवन का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया गया है। राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गृह मंत्रालय के निर्देश के आधार पर नये नाम को मंजूरी दी गई थी। नया नाम एक दिसंबर से प्रभावी हो गया है।

एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘ सभी आधिकारिक उद्देश्यों के लिए राजभवन-भुवनेश्वर और राजभवन-पुरी का नाम बदलकर क्रमशः लोक भवन-भुवनेश्वर और लोक भवन-पुरी कर दिया गया है।’’

कंभमपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओडिशा के लिए एक सार्थक मील का पत्थर साझा करते हुए खुशी हो रही है क्योंकि राजभवन अब लोक भवन हो गया है, एक ऐसा नाम जो वास्तव में हमारे लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित और गृह मंत्रालय द्वारा निर्देशित यह बदलाव पारदर्शिता, पहुंच और मजबूत सार्वजनिक जुड़ाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

राज्यपाल ने इसे जन-केंद्रित शासन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम करार देते हुए लिखा, ‘‘लोक भवन अब सार्वजनिक जुड़ाव और समावेशी प्रगति के लिए एक जीवंत स्थान के रूप में खड़ा है, जो शासन में गहरी भागीदारी के हमारे संकल्प को दर्शाता है। मैं ओडिशा के लिए इस परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments