scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमखेलराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पिस्टल, राइफल और शॉटगन स्पर्धाओं में रिकॉर्ड 16000 से अधिक निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया है। सोमवार से शुरू हुई इस वार्षिक प्रतियोगिता के पिछले सत्र में 13500 से अधिक निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था।

शॉटगन स्पर्धाओं की शुरुआत सोमवार को तुगलकाबाद की कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर हुई जबकि पिस्टल और राइफल स्पर्धाएं क्रमश: दिल्ली और भोपाल में 11 दिसंबर से शुरू होंगी।

अगले एक महीने में तीनों स्पर्धाओं में सात वर्ग में प्रतिस्पर्धाएं होंगी जिसमें सुपर मास्टर्स (70 वर्ष और इससे अधिक), सीनियर मास्टर्स (60 से 70 वर्ष), मास्टर्स (45 से 60 वर्ष), सीनियर (ओपन), जूनियर (21 वर्ष), युवा (19 वर्ष या पहले) और सब यूथ (16 वर्ष या पहले) वर्ग शामिल हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘निशानेबाज ने चाहे जिस भी वर्ग या वर्गों के तहत पंजीकरण किया हो, प्रत्येक खिलाड़ी को पूरी प्रतियोगिता में सिर्फ एक बार निशाने लगाने की इजाजत होगी। लेकिन उनके स्कोर किसी भी दूसरे वर्ग में भी गिने जाएंगे जिसमें उन्होंने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता में पैरा निशानेबाजों और बधिर निशानेबाजों के लिए भी खास वर्ग होंगे।’’

राष्ट्रीय चैंपियनशिप देश के शीर्ष निशानेबाजों के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए जब भारतीय टीम चुनी जाएगी तो यहां के स्कोर की भी गणना होगी।

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, सशस्त्र बलों और ओएनजीसी तथा रेलवे जैसे संस्थानों की कुल 40 टीम एक महीने चलने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments