scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअर्थजगतमारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी

मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 2,29,021 इकाई हो गई।

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,81,531 वाहन बेचे थे।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को बयान में कहा कि घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 1,70,971 इकाई हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,41,312 इकाई थी।

ऑल्टो व एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री नवंबर, 2024 के 9,750 इकाई से बढ़कर 12,347 वाहन हो गई। बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 61,373 इकाइयों से बढ़कर 72,926 इकाई हो गई।

ईको की बिक्री पिछले महीने 13,200 इकाई रही जबकि पिछले साल नवंबर में यह 10,589 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,622 इकाई रही जो नवंबर, 2024 में 2,926 इकाई थी।

एमएसआई ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 46,057 इकाई रहा जो नवंबर, 2024 में 28,633 इकाई था।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments