scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअलीगढ़ में एक शादी समारोह के खाने के काउंटर पर ‘बीफ’ लिखे होने से तनाव; नमूने जांच के लिए भेजे गए

अलीगढ़ में एक शादी समारोह के खाने के काउंटर पर ‘बीफ’ लिखे होने से तनाव; नमूने जांच के लिए भेजे गए

Text Size:

अलीगढ़ (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) अलीगढ़ शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान उस समय तनाव बढ़ गया जब मेहमानों ने खाने के काउंटर पर लगे स्टीकर पर ‘बीफ करी’ लिखा देखा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रविवार रात दो मेहमान आकाश और गौरव कुमार ने ‘बीफ करी’ लिखे होने पर आपत्ति जताई और उसका वीडियो बनाने की कोशिश की, जिसके बाद बीच-बचाव के दौरान झगड़ा हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस दल व खाद्य एवं ओषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारी समारोह स्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक जांच के लिए खाने के नमूने एकत्र किए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने बताया कि खाने का ठेका लेने वाले ‘कैटरर’ और झगड़े में शामिल दो अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में रात में ही रिहा कर दिया गया।

उन्होंने कहा, “फॉरेंसिक रिपोर्ट से ही यह पता चलेगा कि मांस किसका था। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।”

गौरव कुमार ने ‘कैटरर’ के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि ‘बीफ’ शब्द को लेकर अक्सर भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है, क्योंकि इसका उपयोग भैंस के मांस और गाय के मांस दोनों के लिए किया जाता है तथा इससे कई बार तनाव की स्थिति बन जाती है।

घटना की जानकारी फैलते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता सिविल लाइंस थाने पर इकट्ठा हो गए और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

थाने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता सलमान शाहिद ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर ‘‘दादागिरी’’ जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments