scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमखेलअहमदाबाद मैराथन में चमके निखिल और अश्विनी

अहमदाबाद मैराथन में चमके निखिल और अश्विनी

Text Size:

अहमदाबाद, एक दिसंबर (भाषा) निखिल सिंह और अश्विनी जाधव ने नौवीं अडानी अहमदाबाद मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग की ओपन स्पर्धा जीतीं। इस मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में 24,000 धावकों ने हिस्सा लिया।

हाफ मैराथन (21 किमी) में धर्मेंद्र और फरहीन फिरदौस ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की। ​​10 किमी ओपन मैराथन में राजन यादव और नीता रानी विजेता रहीं।

इस मैराथन की कुल पुरस्कार राशि 40 लाख रुपये से अधिक थी। इस प्रतियोगिता को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) से मान्यता हासिल है और यह ‘एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस’ (एआईएमएस) की वैश्विक मैराथन प्रतियोगिता में सूचीबद्ध है।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments