scorecardresearch
Sunday, 30 November, 2025
होमखेलअवनी, अदिति स्पेन में छठे स्थान पर पहुंचे

अवनी, अदिति स्पेन में छठे स्थान पर पहुंचे

Text Size:

मलागा (स्पेन), 30 नवंबर (भाषा) भारत की अवनी प्रशांत और उनकी हमवतन अदिति अशोक एंडूलूसा कोस्टा डेल सोल ओपन डि एस्पा में तीन दौर के बाद संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।

अवनी ने तीसरे दौर में 68 जबकि अदिति ने 69 का स्कोर बनाया। दोनों का कुल स्कोर आठ अंडर है।

अन्य भारतीयों में प्रणवी उर्स (71) संयुक्त 44वें जबकि हिताषी बख्शी (70) संयुक्त 55वें स्थान पर हैं। दीक्षा डागर (75) संयुक्त 69वें पायदान पर हैं।

थाईलैंड की त्रिचाट चींगलाब 15 अंडर के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने अंतिम दौर से पहले तीन शॉट की बढ़त बना रखी है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments