नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली में ‘ठक-ठक’ गिरोह के दो कथित सदस्यों को वाहन चालकों का ध्यान भटकाकर चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
पुलिस ने बताया कि मदनगीर निवासी आरोपी संजू उर्फ संजू मद्रासी (26) और गौरव उर्फ रिंकू (26) को एक महिला द्वारा 21 नवंबर को रिंग रोड पर उसकी कार से लैपटॉप बैग चोरी होने की सूचना देने के बाद पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में डकैती, छीनाझपटी, धोखाधड़ी, चोरी और एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित 15 मामलों का आपराधिक इतिहास है।
जांचकर्ताओं ने बताया कि ये दोनों आमतौर पर वाहन चालकों को उनके वाहन में किसी संभावित खराबी के बारे में सचेत करते थे, और जब चालक जांच करने के लिए बाहर निकलता था, तो उनमें से एक चुपके से कार में रखा कीमती सामान निकाल कर भाग जाता था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शिकायतकर्ता ओखला से द्वारका जा रही थी, तभी स्कूटर पर सवार दो लोगों ने उसे रुकने का इशारा किया और कहा कि उसकी गाड़ी में कोई खराबी है। जब वह गाड़ी चेक करने के लिए नीचे उतरी, तो उनमें से एक ने उसका लैपटॉप बैग गाड़ी से निकाल लिया और भाग गया।’
मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। निगरानी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर, गौरव को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया गया तथा उसके एक दिन बाद संजू को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने चोरी का लैपटॉप, उसके साथ अन्य सामान, पैन एवं आधार कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया स्कूटर भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी और कथित तौर पर बुरी संगत में पड़ने और नशे की लत लगने के बादवे 2018 में अपराध की राह पर चल पड़े।
भाषा तान्या माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
