लखनऊ, 28 नवंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ये देशवासियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है, जो अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जाएगी।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा मुखिया अपने पोस्ट के माध्यम से जनता-जनार्दन में भय और भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को “एक्स” पर एसआईआर प्रक्रिया का 20 सेकंड का एक वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, “ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरुक हो। आज वोट काटा जा रहा है, कल को खेत-जमीन-मकान-राशन-जाति-आरक्षण से नाम काटा जाएगा। फिर बात खातों और मध्यम वर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी।”
यादव ने अपने लंबे पोस्ट में कहा, “ये देशवासियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है, जो अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जाएगी। ये समय जागने का है और एक-एक वोट बचाने का है।”
उन्होंने विपक्षी दलों के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा के सहयोगी दलों का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हमारी सभी विपक्षी दलों और यहां तक कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी सहयोगी दलों से यह अपील है कि एकजुट हों और भाजपा के इस महा-षड्यंत्र का पर्दाफाश करें।”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जो दल भाजपा को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले भाजपा उन्हीं का खात्मा करेगी। इसलिए हमारी प्रत्येक देशवासी से अपील है कि सारे काम छोड़कर एसआईआर की घपलेबाजी को रोकें।”
उन्होंने कहा, “भाजपा, भाजपा के संगी-साथी और भाजपा सरकार की तिकड़ी व निर्वाचन आयोग के कुछ भ्रष्ट लोग पूरी चुनावी व्यवस्था का अपहरण कर रहे हैं।”
सपा प्रमुख ने लिखा, “आइए हम सब मिलकर उन भाजपाइयों और उनके अपरिवारवादी संगी-साथियों की सरेआम लूट से देश को बचाएं और वोट के रूप में अपनी पहचान को भी बचाएं, नहीं तो कल को ये देशवासियों को ही पराया साबित कर देंगे।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा मुखिया अपने पोस्ट के माध्यम से जनता-जनार्दन में भय और भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उसमे वह सफल होने वाले नहीं हैं।
श्रीवास्तव ने कहा, ”डिजिटल इंडिया है, जनता जनार्दन को सच पता है, उसे गुमराह नहीं किया जा सकता है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान आरक्षण को लेकर जिस तरह विपक्षी दलों ने माहौल बनाया था अब वह संभव नहीं है क्योंकि जनता जनार्दन को यह सच समझ में आ गया है कि विपक्षी दल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ”एसआईआर के लिए राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाकर अपनी-अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने के लिए अपील की है, ताकि सभी राजनीतिक दल बूथ पर रहने वालों का नाम एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची में दर्ज करा सकें और किसी को इस बात की शिकायत का अवसर न रहे कि एसआईआर में किसी का नाम काट दिया गया है।”
उन्होंने कहा कि इसलिए विपक्षी दलों द्वारा जनता-जनार्दन को भ्रमित करने की कोशिश का कोई प्रभाव जनता पर पड़ने वाला नहीं है।
भाषा
आनन्द, वैभव
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
