scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमदेशदो वर्षों में छात्राओं से यौन उत्पीड़न, रैगिंग की आठ शिकायतें मिली हैं : ओडिशा के मंत्री

दो वर्षों में छात्राओं से यौन उत्पीड़न, रैगिंग की आठ शिकायतें मिली हैं : ओडिशा के मंत्री

Text Size:

भुवनेश्वर, 28 नवंबर (भाषा) ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि राज्य सरकार को दो साल की अवधि में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की छात्राओं से रैगिंग और यौन उत्पीड़न से संबंधित आठ शिकायतें मिली हैं।

बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अरविंद महापात्र के एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके विभाग को छह कॉलेजों और एक विश्वविद्यालय से शिकायतें मिली हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य में उच्च शिक्षा संस्थानों के स्तर पर ऐसी संवेदनशील घटनाओं को रोकने के लिए विभाग ने राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दिशानिर्देश जारी किए हैं ताकि छात्रों को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘टेली-मानस’ का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके, जो चौबीसों घंटे टेलीफोन पर मुफ्त परामर्श सहायता प्रदान करती है।

मंत्री ने कहा कि विभाग ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिकायत निवारण के मद्देनजर एक निष्पक्ष और पारदर्शी प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए यूजीसी (छात्रों की शिकायतों का निवारण) विनियम, 2023 के कार्यान्वयन के लिए निर्देश भी जारी किए हैं।

सूरज ने बताया कि इसके अलावा राज्य सरकार ने ‘शक्तिश्री’ योजना शुरू की है, जो एक राज्यव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।

भाषा गोला शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments