scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमराजनीतिगौरव गोगोई ने CM सरमा पर SIR के जरिए 'BJP कार्यकर्ताओं की ट्रेन भरकर लाने' का आरोप लगाया

गौरव गोगोई ने CM सरमा पर SIR के जरिए ‘BJP कार्यकर्ताओं की ट्रेन भरकर लाने’ का आरोप लगाया

असम के मुख्यमंत्री ने फिर से आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और APCC अध्यक्ष गौरव गोगोई "100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं."

Text Size:

जोरहाट: असम कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार आगामी चुनावों से पहले मतदाता आधार में हेरफेर के लिए SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रही है.

गोगोई ने दावा किया कि मुख्यमंत्री “अन्य राज्यों से बीजेपी कार्यकर्ताओं की ट्रेन लाकर असम में उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों का उद्देश्य “असमिया मतदाताओं की संख्या को कम करना” है.

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “आगामी चुनावों में चुनाव आयोग को गंभीर होना चाहिए,” और कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि “उनके पास मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट क्यों नहीं है.”

गोगोई ने आरोप लगाया कि ऐसी प्रणाली की कमी हेरफेर की गुंजाइश छोड़ती है और चुनावी प्रक्रिया में जनता का विश्वास कमजोर करती है. उन्होंने चुनाव आयोग से स्पष्टता देने और चुनावों से पहले सुधारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया.

असम कांग्रेस ने लगातार SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और राज्य सरकार पर इसका उपयोग जनसांख्यिक और राजनीतिक समीकरण बदलने के लिए करने का आरोप लगाया है.

रविवार को, गोगोई ने कहा कि असम के लोग अभी भी जुबिन गर्ग के निधन का शोक मना रहे हैं, और उन्हें असमिया समाज के सच्चे नेता के रूप में याद कर रहे हैं.

उनकी टिप्पणियां उस समय आईं जब रविवार को गुवाहाटी में प्रशंसक और राजनीतिक नेता पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए इकट्ठा हुए, यह चिह्नित करते हुए कि प्रसिद्ध गायक का सिंगापुर में 19 सितंबर को निधन हुए एक माह हो गया. बड़ी संख्या में प्रशंसकों और सम्मानित व्यक्तियों ने दिवंगत गायक को सम्मान देने के लिए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि आरोपियों के खिलाफ जांच सुनिश्चित की जाए और न्याय दिलाया जाए. उन्होंने कहा, “असम के लोग अभी भी शोक मना रहे हैं; उन्हें जुबिन गर्ग की बहुत याद आती है. वे उनकी नेतृत्व क्षमता, उनका साहस याद करते हैं… खासकर आज, इस समय, हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो असमिया समाज का नेतृत्व जुबिन गर्ग की तरह करे. हालांकि वह अपॉलिटिकल थे, वे निस्संदेह असमिया समाज के नेता थे, और हमें उनकी मार्गदर्शन की कमी महसूस हो रही है…”

दूसरी ओर, असम के मुख्यमंत्री ने फिर से आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और APCC अध्यक्ष गौरव गोगोई “100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं.” उन्होंने कहा, “गौरव गोगोई 100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। मैं जो कह रहा हूं वह 100 प्रतिशत सही है. कल देबब्रत सैइकिया (असमी विधानसभा में विपक्ष के नेता) ने कहा कि गौरव गोगोई को मेरे खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए; अगर वे ऐसा करेंगे, तो मुझे खुशी होगी। हम गौरव गोगोई मामले को जुबिन गर्ग मौत मामले की चार्जशीट जमा होने के बाद खोलेंगे.”

असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार असम विधानसभा में 25 नवंबर को बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला नया बिल पेश करेगी. उन्होंने कहा, “हम 25 नवंबर को बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल लाएंगे. अगर कोई बहुविवाह का दोषी पाया गया, तो उसे 7 साल की कठोर कारावास की सजा होगी.”


 

यह भी पढ़ें: ‘इंदिरा के रासपुतिन’ का गुरुग्राम आश्रम: किस तरह हरियाणा सरकार ने इसे अपने नियंत्रण में लिया


 

share & View comments