जम्मू, 25 नवंबर (भाषा) भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआई) का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में लगभग एक अरब टन का चूना-पत्थर (लाइमस्टोन) का भंडार है। यह बात केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही है।
केंद्रीय खान मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में दूसरे जरूरी खनिज की भी काफी संभावना है, जिनका जम्मू-कश्मीर सरकार इलाके के लोगों के लाभ के लिए इस्तेमाल करना चाहती है।
यहां पहले चूना-पत्थर ब्लॉक नीलामी और रोड शो की शुरुआत के साथ जम्मू-कश्मीर के भारत के खनिज ब्लॉक नीलामी मानचित्र का हिस्सा बनने पर खुशी जताते हुए अधिकारी ने कहा कि केंद्र इस क्षेत्र में उत्खनन, विकास और निवेश को तेज़ करने के लिए पूरा समर्थन देगा।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सोमवार को यहां अनंतनाग, राजौरी और पुंछ ज़िलों में लगभग 314 हेक्टेयर में फैले सात चूना-पत्थर खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की।
भाषा अजय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
