scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशखिलाड़ियों के सपनों की उड़ान की शुरुआत है विश्वविद्यालय खेल: मुख्यमंत्री शर्मा

खिलाड़ियों के सपनों की उड़ान की शुरुआत है विश्वविद्यालय खेल: मुख्यमंत्री शर्मा

Text Size:

जयपुर, 24 नवंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, यह खिलाड़ियों के सपनों की उड़ान की शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि इन खेलों से खिलाड़ी ओलंपिक चैंपियन भी बन सकता है इसलिए सभी खिलाड़ी पूरी लगन से इन खेलों में हिस्सा लें।

शर्मा ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन राजस्थान के सात संभागों में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेने आए हैं।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि नए भारत का निर्माण विकसित भारत के लक्ष्य के साथ हो रहा है।

मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने और वर्ष 2036 तक देश में ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारियों के लिए मार्ग दिखाया है।

राज्य के युवा मामलों एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प से देश में खेलों में सकारात्मक परिवर्तन आया है। इसी कड़ी में राजस्थान में 12 दिनों तक पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है।

भाषा

पृथ्वी

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments