scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशजयपुर में दो दिवसीय जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल छह दिसंबर से

जयपुर में दो दिवसीय जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल छह दिसंबर से

Text Size:

जयपुर, 24 नवंबर (भाषा) राजस्थान में जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल छह व सात दिसंबर को जयपुर के जयगढ़ किले में आयोजित होगा। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आयोजकों के अनुसार इस फेस्टिवल के आयोजन का मकसद जयगढ़ किले को सांस्कृतिक स्थल के तौर पर पेश करना है। फेस्टिवल का आयोजन टीमवर्क आर्ट्स द्वारा पद्मनाभ सिंह के साथ मिलकर किया जा रहा है।

पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि इस आयोजन में जयपुर की कलात्मक और शिल्प विरासत का प्रदर्शन होगा।

इस अवसर पर टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंधक निदेशक संजय के. रॉय ने कहा कि यह फेस्टिवल प्रस्तुतियों, कार्यशालाओं व विरासत कार्यक्रमों के जरिए कलाकारों, जानकारों और दर्शकों को एक मंच पर लाएगा।

भाषा

पृथ्वी रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments