scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशमेरठ में मुख्य आरक्षक की आग में झुलस कर मौत, धूम्रपान या अगरबत्ती से आग की आशंका

मेरठ में मुख्य आरक्षक की आग में झुलस कर मौत, धूम्रपान या अगरबत्ती से आग की आशंका

Text Size:

मेरठ, 19 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शर्मा नगर में किराए के मकान में रह रहे मुख्य आरक्षक विभोर कुमार (36) की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार देर रात कमरे में लगी आग का कारण सिगरेट/बीड़ी की चिंगारी या मच्छर भगाने वाली ‘कछुआ छाप’ अगरबत्ती हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार शामली के रहने वाले विभोर 2011 बैच में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे और वर्तमान में मेरठ पुलिस लाइन में तैनात थे। वह शर्मा नगर में एक मकान में किराए पर अकेले रहते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि देर रात करीब 3:30 बजे मकान मालिक ने विभोर के कमरे से धुआं उठता देखा, तोर शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में बिस्तर पर विभोर का जला हुआ शव पड़ा मिला। इसके तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।

डायल 112 की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ताडा ने कहा प्रारंभिक जांच में धूम्रपान के कारण आग लगने की बात सामने आई है, हालांकि अन्य संभावनाओं की भी पड़ताल की जा रही है।

दूसरी ओर सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि कमरे में जली हुई ‘कछुआ छाप’ अगरबत्ती भी आग लगने का संभावित कारण हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर पवनेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments