scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसैमसंग की वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन आय 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपये

सैमसंग की वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन आय 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स की वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन आय 11 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ 1.11 लाख करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की 2023-24 में परिचालन आय 99,541.6 करोड़ रुपये रही थी।

आरओसी (कंपनी रजिस्ट्रार) को दी जानकारी के अनुसार, सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने परिचालन आय में वित्त वर्ष 2024-25 में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया। अन्य आय सहित इसकी कुल एकीकृत आय एक साल पहले ही इस आंकड़े को पार कर गई थी। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,06,283 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स की कुल आय में मोबाइल फोन व्यवसाय का बड़ा योगदान है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स भारतीय बाजार में मोबाइल कोनन, टैबलेट, टेलीविजन, घरेलू उपकरण और कंप्यूटर जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

यह उपकरण एवं उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की एकमात्र कंपनी है जिसका कारोबार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

इसकी प्रतिद्वंद्वी आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल इंडिया का वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 79,378 करोड़ रुपये रहा। कोरियाई प्रतिस्पर्धी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की कुल आय सालाना आधार पर 14.25 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 24,630.63 रुपये रही।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments