scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में मुठभेड़ के दौरान सात माओवादी ढेर

आंध्र प्रदेश में मुठभेड़ के दौरान सात माओवादी ढेर

Text Size:

अमरावती, 19 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मारेडुमिल्ली में बुधवार को मुठभेड़ के दौरान सात माओवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खुफिया एडीजी महेश चंद्र लड्ढा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार के अभियान के क्रम में अब तक सात माओवादी मारे गए हैं।’

उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिला माओवादी भी शामिल हैं, हालांकि पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है।

अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की पहचान मेतुरी जोखा राव उर्फ ​​शंकर के रूप में हुई है।

अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया कि श्रीकाकुलम निवासी शंकर आंध्र ओडिशा सीमा (एओबी) का प्रभारी (एसीएम) था और तकनीकी चीजों, हथियार निर्माण, संचार में विशेषज्ञता रखता था।

भाषा सुमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments