scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशरानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानियां आज भी भारतीयों को प्रेरित करती हैं: मोदी

रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानियां आज भी भारतीयों को प्रेरित करती हैं: मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

लक्ष्मीबाई ने 1857 के विद्रोह – भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम – में अंग्रेजों के विरुद्ध महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने ब्रिटिश सेनाओं से बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जो उनके राज्य पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मां भारती की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के पहले संग्राम में उनकी वीरता और पराक्रम की कहानी आज भी देशवासियों को जोश और जुनून से भर देती है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके त्याग और संघर्ष को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।’’

भाषा सुमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments