बेलगावी (कर्नाटक), 19 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के बेलगावी में ठंड के मौसम में कमरे को गर्म करने के लिए जलाए गए चारकोल स्टोव से कथित तौर पर निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से तीन युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रेहान मोट्टे (22), मोहिन नलबंद (23) और सरफराज हरपनहल्ली (22) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बेहोशी की हालत में मिले शाह नवाज (19) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सभी युवक आपस में परिचित हैं।
पुलिस के अनुसार, यह घटना अमन नगर इलाके में हुयी और मंगलवार को तब सामने आई जब अभिभावकों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये युवक सोमवार को एक समारोह में शामिल होकर लौटे थे और बेलगावी में ठंड के कारण कमरे को गर्म करने के लिए उन्होंने कोयले से चलने वाला स्टोव जलाया था। उन्होंने बताया कि कमरे में हवा आर-पार जाने की कोई जगह नहीं थी और दरवाज़ा अंदर से बंद था।
अधिकारी ने बताया कि बंद कमरे में आग और धुएं के कारण ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया तथा चारकोल स्टोव से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण उनकी मौत होने का संदेह है।
भाषा गोला रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
