scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशएसआईआर प्रक्रिया में किसी भी चूक के लिए अधिकारी जवाबदेह होंगे : निर्वाचन आयोग

एसआईआर प्रक्रिया में किसी भी चूक के लिए अधिकारी जवाबदेह होंगे : निर्वाचन आयोग

Text Size:

कोलकाता, 18 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान अगर कोई चूक पाई गई तो अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

यहां एक अधिकारी के अनुसार, उप निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कोलकाता में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बयान दिया।

भारती ने निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों तथा कोलकाता उत्तर और कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों तथा मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के साथ बैठकें कीं।

इन बैठकों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे।

यहां एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उप चुनाव आयुक्त ने बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग के सख्त रुख को रेखांकित किया। कोलकाता उत्तर और कोलकाता दक्षिण के निर्वाचन अधिकारियों ने एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।’’

शाम छह बजे तक राज्य में 7.63 करोड़ गणना फार्म वितरित किये जा चुके हैं, जो 99.66 प्रतिशत है।

कुल 1.09 करोड़ मतदाता प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया गया है, जो वितरित कुल प्रपत्रों का 14.24 प्रतिशत है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments