नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) भारत सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मदीना के समीप भारतीय उमरा जायरीनों के साथ हुई दुर्घटना के बाद सहायता प्रदान करने तथा राहत उपायों की निगरानी करने के मकसद से बुधवार को सऊदी अरब का दौरा करेगा। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान प्रतिनिधिमंडल के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।
सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना के समीप सोमवार तड़के हुई भीषण बस दुर्घटना में कई भारतीय उमरा यात्री मारे गए, जिनमें से अधिकतर लोग तेलंगाना के थे।
अधिकारियों ने एक दिन पहले बताया था कि रात करीब डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) तेल के एक टैंकर से बस की टक्कर हो गई थी। बस में 40 से अधिक भारतीय सवार थे।
बताया जा रहा है कि बस मक्का से मदीना जा रही थी।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार मदीना के निकट भारतीय उमरा यात्रियों के साथ हुई दुखद दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है।
बयान में कहा गया है कि हज और उमरा मंत्रालय सहित सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय में पूर्ण सहायता प्रदान करने तथा राहत उपायों की देखरेख के लिए आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर के नेतृत्व में भारत सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कल सऊदी अरब का दौरा करेगा।’’
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
