scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशशास्त्री की अपील के बाद वृंदावन में एक समूह ने जबरन बंद कराई शराब की दुकान

शास्त्री की अपील के बाद वृंदावन में एक समूह ने जबरन बंद कराई शराब की दुकान

Text Size:

मथुरा (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) वृंदावन में लोगों के एक समूह ने ‘सनातन एकता पद यात्रा’ के दौरान की गई कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की अपील का हवाला देते हुए शराब की दुकान जबरन बंद करा दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार को हुई थी, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया।

वीडियो में हिंदू कार्यकर्ता दक्ष चौधरी के नेतृत्व में एक समूह दुकान के शटर गिराते और वहां मौजूद ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहा है।

चौधरी ने दावा किया कि शराब की दुकान संत प्रेमानंद की सुबह की पद यात्रा के मार्ग पर पड़ती है और शास्त्री ने 16 नवंबर को अपनी यात्रा के समापन दिवस पर अपने भाषण में भी इसका ज़िक्र किया था।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बृज मंडल क्षेत्र में शराब और मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि सरकार जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए और शिकायतों को उचित माध्यम से उठाया जाना चाहिए।

सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी मिली और उन्होंने आबकारी विभाग से विस्तृत जानकारी मांगी है।

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे केवल संबंधित अधिकारियों के पास ही अपनी आपत्ति दर्ज कराएं और ऐसी कोई एकतरफा कार्रवाई न करें जिससे जनता को असुविधा हो या शांति भंग हो। भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments