राजसमंद, 18 नवंबर (भाषा) राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली की पहली पारी को 296 रन पर समेट कर 274 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
सिद्धांत शर्मा (46) के रूप में दिल्ली का आखिरी विकेट गिरते ही दिन के खेल के समापन की घोषणा कर दी गयी।
राजस्थान ने इससे पहले अपनी पहली पारी सात विकेट पर 570 रन पर घोषित की थी। बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद मौजूदा सत्र में दिल्ली को जीत का खाता खोलने के लिए और इंतजार करना होगा।
दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा (62), वैभव कांडपाल (62) और प्रणव राजवंशी (57) ने अर्धशतक बनाए। राजस्थान के लिए कुकणा अजय सिंह और जयदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए।
मुंबई की टीम बांद्रा कुर्ला परिसर में पुडुचेरी पर पारी से जीत से चार विकेट दूर है। फॉलोऑन मिलने के बाद पुडुचेरी ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 231 रन बना लिये। टीम अब भी मुंबई की बराबरी करने से 267 रन दूर है।
मुंबई ने पांच विकेट पर 630 रन पर पारी घोषित करने के बाद पुडुचेरी की पहली पारी को 132 रन पर समेट दिया था।
जम्मू कश्मीर को हैदराबाद के खिलाफ जम्मू में खेले जा रहे मैच को जीतने के लिए तीन विकेट की जरूरत है।
जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में 422 रन बनाने के बाद हैदराबाद के 169 रन तक सात विकेट चटका दिये। हैदराबाद की टीम जम्मू से 303 रन पीछे हैं।
भाषा आनन्द आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
