नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि भारत के पहले गृह मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता मार्च ‘एकजुट राष्ट्र की धड़कन’ और ‘युवा शक्ति का राष्ट्रीय आंदोलन’ बन गया है।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ‘माई भारत’ के माध्यम से देश भर में राष्ट्रीय गौरव, नागरिक जुड़ाव और युवाओं की भागीदारी को गहरा करने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी ‘सरदार@150 एकता मार्च पदयात्रा’ का आयोजन कर रहा है।
यह पहल छह अक्टूबर को मांडविया द्वारा भारत सरकार के द्विवार्षिक समारोह (2024-2026) के एक भाग के रूप में शुरू की गई थी जो भारत के लौह पुरुष के योगदान और स्थायी विरासत का सम्मान करता है।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जिला स्तरीय पदयात्राओं की प्रगति और राष्ट्रीय पदयात्रा की मुख्य विशेषताओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक लाखों लोग राष्ट्रीय एकता के लिए एक साथ चले हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का उत्सव है। साथ ही यह युवा ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाकर विकसित भारत के लक्ष्य की ओर ले जाने वाला एक राष्ट्रीय आंदोलन भी है।’’
खेल मंत्री ने कहा कि ‘राष्ट्रीय मार्च’ से पहले पूरे भारत में 842 पदयात्राओं में 10 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा 26 नवंबर से शुरू होगी और छह दिसंबर को समाप्त होगी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
