नागपुर, 18 नवंबर (भाषा) तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे (सात पर चार विकेट) ने दूसरी पारी में बड़ौदा के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन मंगलवार को यहां विदर्भ का दबदबा कायम किया।
जीत के लिए 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने तीसरे दिन के समापन तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 73 रन बनाये हैं। बड़ौदा के लिए विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम की चुनौतीपूर्ण चौथे दिन की पिच पर पांच विकेट रहते हुए बाकी बचे 203 रन बनाकर जीत हासिल करना बेहद मुश्किल होगा।
विदर्भ के लिए पहली पारी में नाबाद 40 रन बनाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज यश राठौड़ ने दूसरी पारी में एक छोर संभाले रखा । इस 25 साल के खिलाड़ी ने 142 गेंद में 91 रन की अहम पारी खेली।
उन्होंने इस दौरान रविकुमार समर्थ (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 128 रन की अहम साझेदारी की। इससे पहले दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 61 और अथर्व तायडे ने 40 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई।
बड़ौदा के लिए कप्तान अतीत शेठ ने 47 रन पर पांच विकेट लिए जिससे विदर्भ की दूसरी पारी में 272 रन पर सिमटी।
इससे पहले विदर्भ के 169 रन के जवाब में बड़ौदा की पहली पारी 166 रन पर सिमटी थी।
तमिलनाडु के 455 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने कोयंबटूर में अपनी पहली पारी में रिंकू सिंह की नाबाद 98 रन की पारी से छह विकेट पर 339 रन बना लिये।
उत्तर प्रदेश के लिए अभिषेक गोस्वामी ने 79 रन बनाये।
झारखंड की टीम पर जमशेदपुर में आंध्र के खिलाफ पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। आंध्र ने अभिषेक रेड्डी की 247 रन की पारी के बूते छह विकेट पर 567 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की।
पहली पारी में 239 रन की बढ़त लेने के बाद आंध्र ने 34 रन तक झारखंड के दो विकेट चटका दिये। झारखंड को पारी की हार से बचने के लिए और 205 रन बनाने होंगे।
ओडिशा को भुवनेश्वर में जीत के लिए नौ विकेट जबकि नगालैंड के सामने 424 रन बनाने की मुश्किल चुनौती है।
ओडिशा ने पहली पारी में 114 रन की बढ़त के बाद अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 350 रन पर घोषित की। टीम के लिए स्वस्तिक सामल (169) और सुभ्रांशु सेनापति (137) ने शतकीय पारी खेली।
नगालैंड ने जीत के लिए 465 रन का पीछा करते हुए 41 रन पर एक विकेट गंवा दिया है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
