नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया चैंपियंस लीग को फिर से शुरू करने के पक्ष में है लेकिन उनका मानना है कि इस कदम से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के विंडो (लीग के आयोजन का समय और मैचों की संख्या) को बढ़ाया जाना चाहिये।
आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पिछले सत्र के दौरान अगले मीडिया अधिकार चक्र की शुरुआत होने पर 2028 से मैचों की संख्या मौजूदा 74 से बढ़ाकर 94 करने की संभावना पर बात की थी।
वाडिया ने ‘पीटीआई’ से कहा कि आईपीएल सत्र में अधिक मैचों का आयोजन समझदारी भरा फैसला होगा जबकि चैंपियंस लीग टी20 की वापसी से आईपीएल और नीलामी के बीच का लंबा अंतराल कम हो जाएगा। उन्होंने विदेशों में नीलामी आयोजित करने के चलन का भी स्वागत किया।
आईपीएल का आयोजन आमतौर पर मार्च से मई के बीच होता है जबकि खिलाडियों की नीलामी दिसंबर में होती है।
वाडिया ने कहा, ‘‘बीसीसीआई और इसमें शामिल सभी लोग, सभी फ्रेंचाइजी को इसकी उपलब्धि पर गर्व होना चाहिये। इस लीग में अधिक मैच होना अच्छा होगा, हम (हर टीम के लिए) दो अतिरिक्त मैचों से शुरुआत कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें आईपीएल के अंत और नीलामी के बीच के अंतराल को कम करने और उस उत्साह को बनाए रखने के लिए चैंपियंस लीग को फिर से शुरू करने पर विचार करना होगा।’’
वाडिया ने कहा, ‘‘ जेद्दा, दुबई और अबू धाबी (अगले महीने) में नीलामी आयोजित करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को आकर्षित करने और एक ब्रांड के रूप में आईपीएल को लोकप्रिय बनाने में मदद मिल रही है।’’
बीसीसीआई और अन्य बोर्ड समेत सभी हितधारक अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस लीग को फिर से शुरू करने पर काम कर रहे हैं। 2014 में आयोजित इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में दुनिया भर की टी20 फ्रेंचाइजी को एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला था।
वाडिया ने कहा, ‘‘ हर कोई चाहेगा कि आईपीएल का विस्तार (अधिक मैच) हो और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा। जहां तक चैंपियंस लीग की बात है, शायद उस समय (2014 में) यह बहुत जल्दी थी। हो सकता है कि इससे सीखने लायक कुछ बातें हों। मैं मानता हूं कि वह अच्छी पहल थी और अब इसके आयोजन से हमें काफी अनुभव मिल सकता है।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
