तिरुवनंतपुरम, छह नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कुवैत की अपनी आधिकारिक यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को अल बयान पैलेस में कुवैत के उप-प्रधानमंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कुवैत के वित्त मंत्री एवं कुवैत निवेश प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. सबीह अल मुखाजिम भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे।
बयान में कहा गया, ‘‘बैठक के दौरान भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित किया गया। शेख फहद ने कुवैत के पुनर्निर्माण और विकास में केरलवासियों सहित भारतीय समुदाय द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की।’’
सीएमओ के मुताबिक, विजयन ने केरल समुदाय को कुवैती सरकार द्वारा दिए गए समर्थन और सहयोग के लिए शेख फहद के प्रति आभार व्यक्त किया।
बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने केरल के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों के बारे में भी जानकारी दी।’’
सीएमओ ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ए जयतिलक और लुलु समूह के अध्यक्ष एम ए यूसुफ अली ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने कुवैत निवेश प्राधिकरण के निदेशक मंडल के सदस्य शेख मिशाल जाबेर अल अहमद अल सबाह के साथ भी विचार-विमर्श किया।
बयान के मुताबिक, शेख मिशाल ने विजयन को बताया कि कुवैत का एक प्रतिनिधिमंडल केरल में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए राज्य का दौरा करेगा।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
