scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशदिल्ली : अदालत ने क्रूरता, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति को 14 दिन की हिरासत में भेजा

दिल्ली : अदालत ने क्रूरता, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति को 14 दिन की हिरासत में भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने पत्नी से क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट सतेन्द्र पाल सिंह आरोपी वासु बुबना (32) को न्यायिक हिरासत में भेजने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई कर रहे थे।

मजिस्ट्रेट अदालत ने 25 अक्टूबर को दिये आदेश में जांच अधिकारी की दलीलों पर संज्ञान लिया। जांच अधिकारी ने दलील दी कि उचित जांच और अदालत में उसकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बुबना की गिरफ्तारी आवश्यक थी।

अदालत ने जांच अधिकारी की दलीलों को स्वीकार करते हुए कहा कि आरोपी वासु बुबना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है और उसे सात नवंबर को पेश करने का निर्देश दिया जाता है।

लक्ष्मी नगर पुलिस थाना की एक टीम ने 24 अक्टूबर को बुबना को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और क्रूरता का मामला दर्ज किया।

बुबना की पत्नी एकता जैन 21 अक्टूबर को अपने घर में मृत पाई गई थी।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments