चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (भाषा) अवैध हथियारों संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से छह पिस्तौल बरामद की गई हैं। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि संदीप सिंह और शेखर बंबीहा गैंग के सहयोगी हैं।
गैंगस्टर रोधी कार्य बल और बरनाला पुलिस के एक संयुक्त अभियान में दोनों को पकड़ा गया।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उनके पास से कुल छह पिस्तौल (एक पीएक्स5, .32 बोर की चार पिस्तौल, और .30 बोर की एक पिस्तौल) और 19 कारतूस बरामद किए गए हैं।’’
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी विदेशी आकाओं के निर्देश पर बंबीहा गैंग के गुर्गों को इन हथियारों की आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे ताकि वे राज्य में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दे सकें।
उन्होंने कहा कि जांच जारी है ताकि पूरी आपूर्ति श्रृंखला की पहचान कर उसे नष्ट किया जा सके।
भाषा
प्रचेता सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
