scorecardresearch
Friday, 10 October, 2025
होमदेशकानपुर के बाजार में विस्फोट का मामला : पुलिस ने 100 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त किए, छह लोग गिरफ्तार

कानपुर के बाजार में विस्फोट का मामला : पुलिस ने 100 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त किए, छह लोग गिरफ्तार

Text Size:

कानपुर (उप्र), 10 अक्टूबर अक्टूबर (भाषा) कानपुर के भीड़भाड़ वाले ‘मिश्री बाजार’ इलाके में हुए विस्फोट में आठ लोगों के घायल होने के बाद 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के लगभग 100 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त किए गए और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शहर भर में अवैध पटाखों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई बुधवार को यहां के भीड़भाड़ वाले मिश्री बाजार क्षेत्र में हुए भीषण विस्फोट के बाद शुरू की गई है, जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे और दो स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए थे।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के लगभग 100 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त किए और इस अवैध व्यापार के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस आयुक्त (कानपुर) रघुबीर लाल ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घनी आबादी वाले इलाकों में बड़े पैमाने पर पटाखों के भंडारण की आपराधिक सूचना मिलने के बाद हमने मूलगंज, फजलगंज, गोविंद नगर और नौबस्ता सहित कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मूलगंज विस्फोट के बाद हमने पूरे जिले की पुलिस को सक्रिय कर दिया। सूचनाओं के आधार पर हमने कई जगहों पर छापे मारे और भारी मात्रा में अवैध पटाखे ज़ब्त किए।’’

मूलगंज में पुलिस ने एक व्यक्ति इकराम की दुकान से दो लाख रुपये मूल्य के 14 कार्टन (1.5 क्विंटल) पटाखे और अब्दुल बिलाल की दुकान से 40,000 रुपये मूल्य के छह कार्टन (50 किलो) पटाखे बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस ने बताया कि इन बरामदगी के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

फजलगंज में सहायक पुलिस आयुक्त (स्वरूप नगर) आईपी सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक गोदाम से लगभग 60-65 क्विंटल पटाखे बरामद हुए, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।

गोविंद नगर निवासी हिमांशु उर्फ काकू की यह संपत्ति तीन साल पहले राजा पासवान नाम के एक व्यक्ति को किराए पर दी गई थी और दोनों फिलहाल फरार हैं।

नौबस्ता में, पुलिस ने यशोदा नगर के मधुबन लॉन में छापा मारा और पांच क्विंटल पटाखे ज़ब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि यह सामग्री आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से संग्रहित की गई थी।

इस बीच, गोविंद नगर में पुलिस ने एक फैक्टरी से 9.35 क्विंटल (30 कार्टन) पटाखे जब्त किए, जिनकी कीमत नौ लाख रुपये है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि अब तक पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें छह गिरफ्तारियां और 26 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 18 अकेले मूलगंज से हैं।

जांच में उस समय नाटकीय मोड़ आया जब ‘एक्स’ पर पाकिस्तानी झंडे वाले एक अकाउंट से झूठे और भड़काऊ संदेश प्रसारित किए गए, जिसमें दावा किया गया कि ‘‘कानपुर में मरकज़ मस्जिद के पास आठ सैन्यकर्मी मारे गए।’’

इसके बाद खुफिया इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई की और इन पोस्ट को गलत सूचना फैलाने के प्रयास के रूप में चिह्नित किया।

हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए चोरी के स्कूटर ने संदेह पैदा किया है और अधिकारियों को भी संदेह है कि विस्फोट में स्कूटर का इस्तेमाल किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट से ठीक 10 मिनट पहले अब्दुल की दुकान के बाहर दो युवकों को स्कूटी छोड़ते हुए दिखाया गया है।

पुलिस आयुक्त ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर यह गतिविधि ‘‘एक बड़ी साजिश’’ का संकेत देती है जिसका उद्देश्य दहशत फैलाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम दो समानांतर जांच कर रहे हैं – एक विस्फोट की और दूसरी समन्वित ऑनलाइन गलत सूचना अभियान की।’’

अधिकारी ने कहा कि छापेमारी और जांच से पता चलता है कि अवैध पटाखों के भंडारण पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है, जिससे शहर के आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में चल रहे एक खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

भाषा सं जफर गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments