scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशगोवा विधानसभा अध्यक्ष चुनाव: भाजपा विधायक गणेश गांवकर ने नामांकन दाखिल किया

गोवा विधानसभा अध्यक्ष चुनाव: भाजपा विधायक गणेश गांवकर ने नामांकन दाखिल किया

Text Size:

पणजी, 23 सितंबर (भाषा) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गणेश गांवकर ने 25 सितंबर को होने वाले गोवा विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर पर गांवकर के साथ्र मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और कई अन्य मंत्री थे। उन्होंने विधान सचिव नम्रता उलमान के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। गांवकर सावर्डे सीट से विधायक है।

विधानसभा अध्यक्ष का पद पिछले महीने रमेश तावडकर के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था।

तावडकर ने सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले इस्तीफा दिया था।

गांवकर ने नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उन सभी 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जो भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं।

गोवा की 40 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा के 28 विधायक हैं, जबकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायक और तीन निर्दलीय सदस्य भी सरकार का समर्थन कर रहे हैं।

गोवा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष पद पर कार्यरत गांवकर ने नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार सुबह पद से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोअन्स सहित विपक्षी दलों ने अल्टोन डी’कोस्टा को संयुक्त रूप से अपना उम्मीदवार बनाया है।

डी’कोस्टा क्यूपेम सीट से कांग्रेस के विधायक हैं।

विपक्षी दलों के पास विधानसभा में कुल सात विधायक हैं।

गोवा के राज्यपाल पुष्पपति अशोक गजपति राजू ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 25 सितंबर को राज्य विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आहूत किया है।

भाषा राखी माधव

माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments