मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना क्षेत्र में बघरा गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का नौवीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र के लापता होने की शिकायत प्रधानाचार्य ने दर्ज कराई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक नौवीं कक्षा का छात्र आर्यन कुमार (14) रविवार से लापता है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि “स्कूल और छात्र के अभिभावकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।’
स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आर्यन का एक सहपाठी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसे डांटा गया था, तब से वह लापता है।
इस बीच, आर्यन के माता-पिता ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.