रांची, 22 सितंबर (भाषा) झारखंड में विभिन्न आदिवासी समूहों ने कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने के किसी भी कदम का विरोध करने का सोमवार को फैसला किया।
रांची में आदिवासी समूहों की बैठक के दौरान कुड़मी समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने के किसी भी कदम का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में इन समूहों के नेताओं ने 28 सितंबर को रांची में सभी मूल निवासियों के संगठनों के साथ एक और चर्चा करने का निर्णय लिया, जिसमें भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक के बाद आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा, “हमने आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, आरक्षण और भूमि अधिकारों को हड़पने के उद्देश्य से की जा रही साजिश का विरोध करने का फैसला किया है।”
भाषा पारुल नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.