भुवनेश्वर, 19 सितंबर (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान एक वन अधिकारी के पास पांच इमारतें और नौ भूखंड सहित करोड़ों रुपये की संपत्ति होने का पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक सतर्कता अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रायगढ़ वन प्रभाग के अंतर्गत काशीपुर के वन रेंज अधिकारी अंतरज्यमी साहू से जुड़े नौ परिसरों पर एक साथ तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को गंजम जिले में पांच इमारतें, नौ भूखंड, 263.22 ग्राम सोना और 27.99 लाख रुपये मूल्य की बैंक जमा राशि का पता चला।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 9.43 लाख रुपये की नकदी और घरेलू सामान तथा एक दोपहिया वाहन भी मिला है। उन्होंने बताया कि परिसरों पर तलाशी जारी है।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.