जयपुर, 10 सितम्बर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में हिंसक आंदोलन के मद्देनजर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर बुधवार को मौजूदा हालात की जानकारी ली।
शर्मा ने कहा कि पड़ोसी देश में उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार वहां रह रहे राजस्थानी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय में विशेष प्रकोष्ठ स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
उनके अनुसार, मुख्यमंत्री ने नेपाल में रह रहे सभी प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें और भारत सरकार द्वारा जारी किए जा रहे परामर्श का पालन अवश्य करें।
नेपाल में रह रहे भारतीय मदद के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून-व्यवस्था कार्यालय में स्थापित विशेष सेल में 24×7 हेल्पलाइन नम्बर 0141-2740832 तथा 0141-2741807 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ‘व्हाट्सऐप’ नंबर 9784942702 पर भी मदद के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
भाषा पृथ्वी
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.