scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमखेलभारत में अल्पकालिक भूमिका के लिये तैयार हैं अनुभवी डच कोच ओल्टमेंस

भारत में अल्पकालिक भूमिका के लिये तैयार हैं अनुभवी डच कोच ओल्टमेंस

Text Size:

राजगीर, तीन सितंबर (भाषा) नीदरलैंड के महान कोच और भारतीय पुरूष टीम के पूर्व हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस भारत में फिर से काम करने को तैयार हैं लेकिन पूर्णकालिक जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहते ।

भारतीय पुरूष टीम के साथ पांच साल तक हाई परफार्मेंस निदेशक और मुख्य कोच रह चुके 71 वर्ष के ओल्टमेंस् को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद 2017 में हटाया गया था ।

उन्होंने तब कहा था कि भारत में काम करना आसान नहीं है , खासकर खेलों में ।

यहां एशिया कप में चीन की टीम के साथ आये ओल्टमेंस ने कहा कि वह पूर्णकालिक भूमिका नहीं चाहते लेकिन किसी भी राष्ट्रीय टीम के साथ सलाहकार के तौर पर अल्पकालिक भूमिका के लिये तैयार हैं ।

उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ पूर्णकालिक कोच को लंबे दौरों पर जाना होता है और लंबे अनुबंध भी होते हैं । मैं अब वह नहीं चाहता । मेरा फोकस अल्पकालिक अनुबंधों पर है ।’’

यह पूछने पर कि क्या वह भारत में फिर काम करना चाहेंगे, उन्होंने कहा ,‘‘ कौन जानता है , कुछ कह नहीं सकते ।’’

भारत से जाने के बाद ओल्टमेंस मलेशिया और पाकिस्तान के साथ भी काम कर चुके हैं ।

ओल्टमेंस ने एशिया कप में भारत को प्रबल दावेदार बताया लेकिन भारतीय हॉकी के बारे में ज्यादा बोलने से इनकार किया । उन्होंने कहा ,‘‘ भारत एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है । इसके अलावा मैं भारत के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता ।’’

पिछले साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ओल्टमेंस ने अचानक पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था और अल्पकालिक अनुबंध भी स्वीकार नहीं किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अब मैं उनके साथ (पाकिस्तान के) फिर काम नहीं करूंगा । कोई बकाया भुगतान नहीं है । सब कुछ ठीक है लेकिन इसमें काफी समय और संयम लगा ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments