scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशबागपत में युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान

बागपत में युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान

Text Size:

बागपत (उप्र), दो सितंबर (भाषा) बागपत जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अहेड़ा हाल्ट पर मंगलवार सुबह एक युवक और एक युवती ने कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि सुबह सहारनपुर से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन के अहेड़ा हाल्ट पर पहुंचते समय करीब 21-22 साल के युवक-युवती अचानक पटरी पर ट्रेन के सामने आ गए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों (युवक और युवती) ट्रेन के आने से पहले काफी देर तक रेलवे पटरी के पास खड़े थे और जैसे ही ट्रेन आई, उन्होंने उसके आगे कूदकर जान दे दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा सं जफर मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments