scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशनीरज घेवन की 'होमबाउंड' को मेलबर्न महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

नीरज घेवन की ‘होमबाउंड’ को मेलबर्न महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) फिल्मकार नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ को भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाज़ा गया।

यह फिल्म सबसे पहले कान फिल्म महोत्सव के ‘‘अनसर्टेन रिगार्ड’’ खंड में प्रदर्शित हुई थी और रविवार रात आईएफएफएम का समापन भी इसी फिल्म के साथ हुआ।

धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कहानी ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित बशारत पीर के एक लेख पर आधारित है, जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भारत में जन्मी एक त्रासद दोस्ती को दर्शाती है।

घेवन की पहली फीचर फिल्म ‘मसान’ ने 2015 में व्यापक सराहना हासिल की थी। पुरस्कार मिलने पर घेवन ने कहा ‘‘होमबाउंड’ को मेलबर्न लाना और इन दोनों पुरस्कारों को जीतना बेहद खास है। इतनी विविधता से भरे लोगों के बीच रहना एक अविश्वसनीय अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया सरकार और मंत्रियों को इस फिल्म महोत्सव के लिए इतना कुछ करते देखना वाकई अद्भुत है। मैंने दुनिया में कहीं और ऐसा समर्थन नहीं देखा।’’

आईएफएफएम की निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा ‘‘’होमबाउंड’ से आईएफएफएम 2025 का समापन करना हमारे लिए गर्व की बात थी। यह फिल्म वही सब दर्शाती है, जिसका जश्न हम इस महोत्सव में मनाते हैं—निर्भीक कहानी कहने की शैली, उत्कृष्ट अभिनय, और ऐसी कहानियां जो व्यक्तिगत होते हुए भी सार्वभौमिक स्तर पर जुड़ती हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा ‘‘जब दर्शक फिल्म के बाद खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वह क्षण न केवल ‘होमबाउंड’ की टीम बल्कि सम्पूर्ण भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल था।’’

अन्य विजेताओं में अभिषेक बच्चन शामिल हैं जिन्हें शूजीत सरकार की फिल्म ‘‘आई वांट टू टाक’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। गीता कैलासम को तमिल फिल्म ‘‘अंगम्मल’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

आमिर खान को सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्होंने महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

भाषा मनीषा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments