scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशहिमाचल के चंबा में मणिमहेश जाते समय पंजाब के तीन श्रद्धालओं की मौत

हिमाचल के चंबा में मणिमहेश जाते समय पंजाब के तीन श्रद्धालओं की मौत

Text Size:

शिमला, 25 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित मणिमहेश जाते समय पंजाब के तीन श्रद्धालुओं की कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी (हाइपोक्सिया) के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान पठानकोट के रहने वाले अमन (18) और रोहित (18) तथा गुरदासपुर के रहने वाले अनमोल (26) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाइपोक्सिया’ के कारण एक श्रद्धालु की मौत रविवार रात और दो की मौत सोमवार को हुई।

अधिकारियों ने बताया कि शवों को चंबा के भरमौर लाया जा रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भरमौर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) कुलदीप सिंह राणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार को फिर से शुरू हुई मणिमहेश यात्रा क्षेत्र में बारिश और भूस्खलन के बाद फिर से स्थगित कर दी गई है।

मणिमहेश यात्रा 17 अगस्त से 15 सितंबर तक होती है।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments