scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशआप विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी: केजरीवाल

आप विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी: केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की और कहा कि उनकी पार्टी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी।

रेड्डी ने दिन में शीर्ष विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और बाद में केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने रेड्डी को एक प्रेरणादायक व्यक्ति बताया, जिनका निष्पक्ष रिकॉर्ड उन्हें उच्च संवैधानिक पद के लिए उपयुक्त बनाता है।

बैठक के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हमने देश के हालात, चुनाव के गणित और आगे की रणनीति पर लंबी चर्चा की। हम सभी न्यायमूर्ति रेड्डी (सेवानिवृत्त) को उपराष्ट्रपति चुनाव में जिताने की कोशिश करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘न्यायमूर्ति रेड्डी का न्यायिक जीवन बहुत प्रेरणादायक है क्योंकि उन्होंने देश के पक्ष में कई निष्पक्ष फैसले दिए हैं। ऐसा व्यक्ति उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त होगा और मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे पार्टी से जुड़ाव को अलग रखते हुए उन्हें वोट दें।’’

बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनकी पार्टी न्यायमूर्ति रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी।

केजरीवाल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए न्यायमूर्ति रेड्डी ने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद गैर-पक्षपाती रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी राजनीतिक दल का व्यक्ति नहीं हूं; उपराष्ट्रपति का पद कोई राजनीतिक पद नहीं है। यह एक उच्च संवैधानिक पद है, जिसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और स्वायत्त होना आवश्यक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये एक न्यायाधीश के गुण हैं और इसीलिए मैंने अपने दोस्तों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं ने भी इसका भरपूर समर्थन किया।’’

रेड्डी ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद का चुनाव ‘‘देश के नागरिक के रूप में लड़ रहे हैं और वह किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं हैं।’’

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments