नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) ऑनलाइन गेमिंग मंच जूपी ने अपने भुगतान आधारित गेम बंद करने का फैसला लिया है।
यह फैसला हाल ही में संसद से पास हुए ‘ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025’ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हालांकि, कंपनी ने साफ किया कि उसके मुफ्त वाले गेम पहले की तरह सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जूपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारा मंच पूरी तरह से चालू रहेगा और उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा गेम खेलना जारी रख सकते हैं। लेकिन नए कानून के अनुसार, हम भुगतान आधारित गेम बंद कर रहे हैं।’
संसद ने सभी प्रकार के ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने और ई-स्पोर्ट्स व ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देने वाले एक विधेयक को पारित कर दिया, जिसे राज्यसभा ने बिना किसी बहस के हंगामे के बीच मंजूरी दे दी।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.