जयपुर, 21 अगस्त (भाषा) बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता रहे कर्नल सोनाराम चौधरी का बुधवार रात निधन हो गया। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने चौधरी के निधन पर शोक जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार चौधरी (80) का बुधवार रात को दिल्ली में निधन हो गया। वह चार बार सांसद और एक बार विधायक रहे।
राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल बागडे ने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नल चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कर्नल चौधरी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह एक कद्दावर नेता थे और उन्होंने किसान हित के लिए कई प्रयास किए।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। करीब 25 साल तक सेना एवं इसके बाद राजनीति तथा समाजसेवा में आपने बड़ा योगदान दिया। हम साथ में सांसद एवं विधायक भी रहे।’’
भाषा पृथ्वी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.