नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) गेमिंग एवं स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर विधेयक पारित होने से उसकी वित्तीय स्थिति पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका धन पर आधारित रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) कारोबार से कोई सीधा संबंध नहीं है।
नजारा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों से पता चलता है कि राजस्व एवं कर-पूर्व आय (एबिटा) में आरएमजी कारोबार का योगदान ‘शून्य’ रहा।
नजारा ने कहा कि पोकरबाजी मंच का संचालन करने वाली मूनशाइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में उसकी केवल परोक्ष हिस्सेदारी है।
हालांकि, 46.07 प्रतिशत हिस्सेदारी होने के बावजूद नजारा के वित्तीय परिणामों में मूनशाइन की आय शामिल नहीं होती है।
नजारा ने मूनशाइन में 805 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी हिस्सेदारी में किया हुआ है। इसके अलावा 255 करोड़ रुपये के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय शेयर भी उसके पास हैं।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.