मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के बताया कि यह घटना सोमवार रात नई मंडी थाना क्षेत्र के बागोवाली चौक के पास दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
नयी मंडी के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कि घटना में अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हिमांशु त्यागी (28) और सैतू (30) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर शोभना खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.