scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशन्यूजीलैंड के निचले नॉर्थ आईलैंड में 4.9 तीव्रता का भूकंप

न्यूजीलैंड के निचले नॉर्थ आईलैंड में 4.9 तीव्रता का भूकंप

Text Size:

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड), 13 अगस्त (भाषा) न्यूजीलैंड के निचले उत्तरी द्वीप में बुधवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे देश की भूवैज्ञानिक विज्ञान एजेंसी ने मध्यम तीव्रता का बताया है।

भूवैज्ञानिक विज्ञान एजेंसी ‘जियोनेट’ के अनुसार, भूकंप का केंद्र हॉक्स बे क्षेत्र के हेस्टिंग्स शहर से 20 किलोमीटर दक्षिण में 30 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे से ठीक पहले आए इस भूकंप को लगभग 6,000 लोगों ने महसूस किया, जिन्होंने ‘जियोनेट’ वेबसाइट पर इसकी सूचना दर्ज की।

हॉक्स बे न्यूजीलैंड के भूकंपीय रूप से सबसे अधिक सक्रिय क्षेत्रों में से एक है। 1931 में आए एक बड़े भूकंप में 256 लोग मारे गए थे।

पचास लाख की आबादी वाला न्यूजीलैंड ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ पर स्थित है। इस क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं आम हैं।

एपी सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments